Skip to main content

Posts

Showing posts with the label abhivyakti

हिंदी_कक्षा 5_अभिव्यक्ति

पाठ १  सीखें  प्रश्न उत्तर लिखित प्रश्न उत्तर  १- 'कोमल भाव बहाने से' कवि का क्या अभिप्राय है? उत्तर- कोमल भाव बहाने से कवि का आशय सभी के साथ नम्र व्यवहार करने से है।  २- 'मिलना और मिलाना' पंक्ति के माध्यम से कवि हमें क्या सिखाना चाहता है? उत्तर- 'मिलना और मिलाना' पंक्ति के माध्यम से कवि हमें सभी के साथ मिल-जुल कर रहना सिखाना चाहता है। ३- 'पतझड़ के वृक्ष' एवं 'पेड़ों की लता' हमें क्या-क्या सिखाती हैं? उत्तर- 'पतझड़ के वृक्ष' हमें दुःख में न घबराना तथा एवं 'पेड़ों की लता' हमें सभी को अपना बनाना तथा प्रेम से व्यवहार करना सिखाती हैं। ४- कविता से आपने जो कुछ सीखा, उसे सूर्य की किरणों के माध्यम से अभिव्यक्त कीजिए- उत्तर- सूरज की किरणों के माध्यम से कवि कह रहे हैं कि हमें सूर्य की किरणों से समय पर जगना तथा दूसरों को भी जगाना सीखना चाहिए अर्थात् दूसरों के जीवन से अंधकार समाप्त करना चाहिए।   और भी बहुत कुछ देखें