क्षितिज पाठ- १ सूरदास के पद पदों की व्याख्या (1) ऊधौ , तुम हौ अति बड़भागी । अपरस रहत सनेह तगा तैं , नाहिन मन अनुरागी । पुरइनि पात रहत जल भीतर , ता रस देह न दागी । ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि , बूँद न ताकौं लागी । प्रीति-नदी मैं पाउँ न बोरयौ , दृष्टि न रूप परागी । ‘ सूरदास ’ अबला हम भोरी , गुर चाँटी ज्यौं पागी ।। भावार्थ - इस पद में गोपियाँ श्री कृष्ण के मित्र से कहती है कि तुम बहुत भाग्यशाली हो जो अपने मित्र श्री कृष्ण के पास रहकर भी उसके प्रेम को नहीं जान पाए । उनसे प्रेम नहीं कर पाए । नही तो आपको भी उनसे दूर होने की दर्द सहन करना होता । आप बिल्कुल पानी में खिले कमल के पत्ते की तरह है जो पानी के भितर रहकर भी अछुते रहते हैं । जिस तरह तेल की गगरी को अगर पानी में डालकर निकाले फिर भी कुछ न हो पाए यानी तब भी वह गीला न हो ।
हिंदी-संस्कृत with gunjan
हिंदी पढ़ने, लिखने तथा तथा अभ्यास करने के लिए....